




तनुश्री दत्ता, राहुल खन्ना, जिम्मी शेरगिल और श्रमण जोशी अभिनीत फिल्म 'रकीब' एक म्यूजिकल थ्रिलर है। जिसमें सीधी दिशा में चलती फिल्म में एक मोड़ आता है, जो पूरी फिल्म की दशा को ही बदल देता है। फिल्म प्यार के अपराध में बदलने की कहानी है।रेमो मैथ्यू जो एक बहुत बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी में काम करता है। उसके माता-पिता बचपन में ही कार दुर्घटना में मर चुके हैं। रेमो का एकमात्र दोस्त है सिद्धार्थ, जो दिलफेंक मिजाज का है। वह रेमो के स्वभाव के बिलकुल उलट है। एक तरफ जहाँ रेमो बहुत कम बोलता है, वहीं सिद्धार्थ बहुत ज्यादा बोलता है। एक दिन खेल-खेल में सिद्धार्थ रेमो की मुलाकात सोफी नाम की एक लड़की से करवाता है। सोफी एक रंगमंच कलाकार है। जिसकी जिंदगी के ऊँचे-ऊँचे सपने हैं। सोफी के माँ-बाप भी कार दुर्घटना में ही मारे गए थे। जब सोफी को मालमू होता है कि उसके माँ-बाप की मौत के जिम्मेदार रेमो के माँ-बाप थे तो उसे रेमो से नफरत होने लगती है। फिर भी सोफी और रेमो शादी के बँधन में बँध जाते हैं। कहानी में उस समय मोड़ आता है, जब उनकी जिंदगी में सन्नी आता है, जो फिल्मों की दुनिया में संघर्ष कर रहा कलाकार है। वह सोफी से बहुत प्यार करता था। सोफी और सन्नी फिर मिलते हैं और रेमो को रास्ते से हटाने की योजना बनाते हैं। रेमो अस्थमा का मरीज है। दोनों योजना बनाते हैं कि उसकी अस्थमा की दवा देंगे और जब उसे दवा नहीं मिलेगी तो उसकी मौत दौरे से हो जाएगी और कोई उन पर शक भी नहीं करेगा।अपनी योजना के मुताबिक सन्नी रेमो के घर पहुँचता है, लेकिन वहाँ पहुँचकर उसे झटका लगता है। जब सोफी रेमो की हत्या के आरोप में उसे रंगे हाथों पकड़ लेती है। अब देखना यह है कि क्यों सोफी सन्नी को धोखा देती है? क्या उसके अलावा भी कोई उसके साथ है? क्या सिद्धार्थ सोफी की सच्चाई का पता लगा पाता है? क्या सचमुच रेमो की मौत हो चुकी है? इन सारे अनसुलझे सवालों के जवाब मिलेंगे फिल्म रिलीज होने के बाद।
No comments:
Post a Comment