


निर्देशक : विपुल अमृतलाल शाहकलाकार : अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, ऋषि कपूर, क्लायड स्टैडन, रितेश देशमुख, उपेन पटेल।संगीत : हिमेश रेशमिया'आँखें' और 'वक्त-द रेस अगेंस्ट टाइम' के बाद विपुल अमृतलाल शाह एक ऐसी प्रेम कहानी लेकर आए हैं, जिसमें सारे मसाले बड़ी ही नाप-तौल से डाले गए हैं। इस फिल्म में अगर रोमांस है, तो कॉमेडी और ड्रामा भी कम नहीं। यही वजह है कि 'नमस्ते लंदन' पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म कही जा सकती है। फिल्म का गँवई ठेठ हीरो और लंदन की मेम की बेमेल जोड़ी से दर्शक प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएँगे। आप सोचेंगे कि यह कहानी तो मनोज कुमार की 'पूरब और पश्चिम' में भी देख चुके हैं, लेकिन फिल्म देखने के बाद आपको लगेगा कि यह उसका एक भाग है, पूरी फिल्म की नकल नहीं। भले ही मनमोहन (ऋषि कपूर) का परिवार लंदन में रहता है, लेकिन वह आज भी पूरी तरह से भारतीय है। मनमोहन अपनी बेटी जैज उर्फ जसमीत (कैटरीना कैफ) के लिए भारतीय वर की तलाश में है। वह जसमीत की शादी पंजाबी मुंडे अर्जुन (अक्षय कुमार) से करना चाहता है, लेकिन जसमीत अपने प्रेमी चार्ली ब्राउन (क्लायड स्टैडन) को अपना दूल्हा चुन चुकी है। बाप-बेटी की इस लड़ाई में अर्जुन पिसता है। पर वह जसमीत को दिलोजान से चाहने लगता है और शादी के बाद उसकी नफरत को प्यार में बदल देता है। फिल्म में कहीं रंगभेद का मुद्दा उभरकर सामने आया है और कहीं-कही यह देशभक्ति में भी डूबी नजर आती है। सुरेश नायर की पटकथा बेहतरीन है, जिसमें किसी प्रकार के सुधार की गुंजाइश नहीं। हिमेश रेशमिया का संगीत एक बार फिर रंग लाया है। फिल्म का 'चकना चकना...' और 'दिलरूबा..' गाने काफी अच्छे बने हैं। जॉनाथन ब्लॉम ने फिल्मांकन में अपना कमाल दिखाया है। जहाँ एक ओर लंदन का सौंदर्य उन्होंने बिखेरा है, वहीं पंजाब की हरियाली को भी बखूबी फिल्माया है। कलाकारों के अभिनय की बात करें तो अक्षय कुमार कॉमेडी के अंदाज से बाहर निकाल कर एक अलग तरह की भूमिका में काफी जमे हैं। कैटरीना के अभिनय में उनकी पिछली फिल्मों की तुलना में और भी ज्यादा आत्मविश्वास देखने को मिला है । ऋषि कपूर ने भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। अन्य कलाकारों में क्लायड स्टैडन, नीना वाडिया, रितेश देशमुख और उपेन पटेल का अभिनय भी सराहनीय है। कुल मिलाकर कहा जाए तो 'नमस्ते लंदन' पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर एक मसाला फिल्म है। उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म को दर्शकों का अभिवादन जरूर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment