


और आदित्य चोपड़ा ने साल 2007 का एक ख़ूबसूरत कैलेंडर निकाला है. कैलेंडर में उनकी इस साल आने वाली पाँच फ़िल्मों की तस्वीरें हैं.
यश चोपड़ा की कई फ़िल्में आने वाली हैं
सबसे पहले यश चोपड़ा की ता रा रम पम आएगी. इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी हैं. इसके निर्देशक हैं सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने अपनी पहली फ़िल्म सलाम नमस्ते भी यश चोपड़ा के लिए बनाई थी.
ता रा रम पम 27 अप्रैल को रिलीज़ होगी. 15 जून को झूम बराबर झूम आएगी, जिसमें काम कर रहे हैं प्रीति ज़िंटा, बॉबी दयोल, अभिषेक बच्चन और लारा दत्त.
इस फ़िल्म में ख़ास भूमिका में नज़र आएँगे अमिताभ बच्चन भी. अमिताभ और अभिषेक को साथ लाने वाले शाद अली इसके निर्देशक हैं.
यश चोपड़ा की इस साल की तीसरी फ़िल्म होगी शाहरुख़ ख़ान स्टारर चक दे इंडिया. हॉकी पर आधारित इस फ़िल्म का निर्देशन किया है शीमित अमीन, जिन्होंने इससे पहले अब तक छप्पन बनाई थी.
ये फ़िल्म 29 जुलाई के बजाए 10 अगस्त को आएगी. लागा चुनरी में दाग़ बना रहे हैं प्रदीप सरकार. इस फ़िल्म में हैं जया बच्चन, रानी मुखर्जी, कोंकणा सेन शर्मा और अभिषेक बच्चन.
ये फ़िल्म अक्तूबर में रिलीज़ होगी. जबकि माधुरी दीक्षित की कमबैक फ़िल्म आजा नचले नवंबर में रिलीज़ होगी. आजा नचले से मशहूर कैमरामैन अनिल मेहता निर्देशक बनेंगे.
यश चोपड़ा ने पहले 2007 में छह फ़िल्में रिलीज़ करने की घोषणा की थी. लेकिन उनकी छठी फ़िल्म टशन अब 2008 के शुरू में रिलीज़ होगी.
इस फ़िल्म में अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर हैं. इस फ़िल्म से निर्देशन की दुनिया में क़दम रखेंगे धूम और धूम-2 के लेखक विजय कृष्ण आचार्य.
यश चोपड़ा की कई फ़िल्में आने वाली हैं
सबसे पहले यश चोपड़ा की ता रा रम पम आएगी. इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी हैं. इसके निर्देशक हैं सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने अपनी पहली फ़िल्म सलाम नमस्ते भी यश चोपड़ा के लिए बनाई थी.
ता रा रम पम 27 अप्रैल को रिलीज़ होगी. 15 जून को झूम बराबर झूम आएगी, जिसमें काम कर रहे हैं प्रीति ज़िंटा, बॉबी दयोल, अभिषेक बच्चन और लारा दत्त.
इस फ़िल्म में ख़ास भूमिका में नज़र आएँगे अमिताभ बच्चन भी. अमिताभ और अभिषेक को साथ लाने वाले शाद अली इसके निर्देशक हैं.
यश चोपड़ा की इस साल की तीसरी फ़िल्म होगी शाहरुख़ ख़ान स्टारर चक दे इंडिया. हॉकी पर आधारित इस फ़िल्म का निर्देशन किया है शीमित अमीन, जिन्होंने इससे पहले अब तक छप्पन बनाई थी.
ये फ़िल्म 29 जुलाई के बजाए 10 अगस्त को आएगी. लागा चुनरी में दाग़ बना रहे हैं प्रदीप सरकार. इस फ़िल्म में हैं जया बच्चन, रानी मुखर्जी, कोंकणा सेन शर्मा और अभिषेक बच्चन.
ये फ़िल्म अक्तूबर में रिलीज़ होगी. जबकि माधुरी दीक्षित की कमबैक फ़िल्म आजा नचले नवंबर में रिलीज़ होगी. आजा नचले से मशहूर कैमरामैन अनिल मेहता निर्देशक बनेंगे.
यश चोपड़ा ने पहले 2007 में छह फ़िल्में रिलीज़ करने की घोषणा की थी. लेकिन उनकी छठी फ़िल्म टशन अब 2008 के शुरू में रिलीज़ होगी.
इस फ़िल्म में अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर हैं. इस फ़िल्म से निर्देशन की दुनिया में क़दम रखेंगे धूम और धूम-2 के लेखक विजय कृष्ण आचार्य.
No comments:
Post a Comment