







'देहली हाइट्स' महानगरीय जीवन की वास्तविकता को पेश करती कहानी है। फिल्म का निर्माण शिवाजी प्रोडक्शन के बैनर तले प्रभु द्वारा किया जा रहा है। खास बात यह है कि रब्बी शेरगिल पहली बार संगीतकार-गीतकार के रूप में बॉलीवुड में प्रवेश कर रहे हैं। दिल्ली में 'देहली हाइट्स' नाम के अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की अलग-अलग कहानियाँ इसमें दिखाई गई हैं। हर एक का जीवन एक कहानी है जिसमें उलझनें हैं, तनाव है तो वहीं पर खुशी के क्षण भी हैं। इसी अपार्टमेंट में एक नवदम्पत्ति अबी (जिम्मी शेरगिल) और सुहाना (नेहा धूपिया) रहते हैं। दोनों की उलझन यह है कि वे प्रतिद्वंद्वी कम्पनियों में काम करते हैं, कहीं न कहीं इससे उनके निजी संबंधों में खटास आ रही है। दूसरी तरफ यहीं बॉबी (रोहित रॉय) अपनी पत्नी साइमा (सिमोन सिंह) के साथ रह रहा है। उनकी कहानी में भी कुछ ट्विस्ट हैं। इसी अपार्टमेंट की अन्य कहानी सिख परिवार की है जिसमें टिमी कोहली (ओम पुरी) और उनकी पत्नी रुबी (कामिनी खन्ना) अपनी दो बेटियों के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं। इसी बिल्डिंग में एक मजाकिया स्वभाव का क्रिकेट सटोरिया लकी (विवेक शौक) भी रहता है। एक अन्य फ्लैट में चार लड़के एक साथ रहते हैं। अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड्स को प्रभावित करने के लिए वे सब एक-दूसरे की टाँग खींचते हैं। 'देहली हाइट्स' इन सभी कहानियों का मेल है और इस मेल का परिणाम तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
No comments:
Post a Comment