




आज के नौवजानों का जीवन के प्रति नजरिया, उनके सपने और भटकाव पर आधारित है फिल्म ‘दिल दोस्ती एटसेट्रा’ की कहानी। अपूर्व (ईमाद शाह) और संजय मिश्रा (श्रेयस तलपदे) दोस्त हैं जो होस्टल में साथ-साथ रहते है, लेकिन दोनों की शख्सियत बिलकुल जुदा है। अपूर्व अमीर परिवार का आधुनिक युवक है, जिसके के पास पैसा है, समय है, लेकिन जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं है। जबकि संजय थोड़े पुराने ख्यालातों वाला बिहारी लड़का है, जिसने जिन्दगी के संघर्ष को देखा है। संजय छात्र राजनीति से जुड़ा हुआ है और बहुत महत्वाकांक्षी है। उसके अपने लक्ष्य हैं और जिंदगी की कठिनाइयों से जूझने का माद्दा भी। फिल्म में तीन महिला चरित्र भी हैं- एक महिला मॉडल, एक स्कूल गर्ल और एक वेश्या का। वैशाली (स्मृति मिश्रा) एक वेश्या है, जो परिस्थितिवश देह व्यापार के दलदल में फँस गई है। वह कभी भी अपने ग्राहकों से किसी भी तरह का भावनात्मक संबंध नहीं रखती। स्कूल गर्ल किन्टू (ईशिता शर्मा) को अपूर्व हमेशा छेड़ता रहता है, लेकिन वह कभी भी उससे प्रभावित नहीं होती है। प्रेमा (निकिता आनन्द) मॉडल बनना चाहती है। वह काफी अमीर है और संजय के प्रति आकर्षित है। इन सभी किरदारों की अपनी कहानियाँ हैं, विचार हैं, प्यार है, दोस्ती है। यह वास्तविकता और ब्लैक ह्यूमर से भरी फिल्म है।अभिनेता नसीरूद्दीन शाह का बेटा ईमाद शाह और निकिता आनन्द इस फिल्म के जरिए मुख्य भूमिकाओं में अपने करियर की शुरूआत कर रहे हैं। इषिता शर्मा ने टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है। फिल्म के निर्माता हैं प्रकाश झा, जबकि निर्देशन किया है मनीष तिवारी ने।
नसीर का बेटा ईमाद भी फिल्मों में आ रहा है। प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्म ‘दिल दोस्ती एटसेट्रा’ में ईमाद टीनएजर बने हैं जो वयस्क होने की राह पर है परंतु दिशाहीन है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष तिवारी कर रहे हैं। यह फिल्म आज के युवाओं जिंदगी पर आधारित है। इसमें उनके सोचने का तरीका और जीने के अंदाज को दिखाया जाएगा। ईमाद के साथ श्रेयस तलपदे एवं स्मृति मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की गई है।
नसीर का बेटा ईमाद भी फिल्मों में आ रहा है। प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्म ‘दिल दोस्ती एटसेट्रा’ में ईमाद टीनएजर बने हैं जो वयस्क होने की राह पर है परंतु दिशाहीन है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष तिवारी कर रहे हैं। यह फिल्म आज के युवाओं जिंदगी पर आधारित है। इसमें उनके सोचने का तरीका और जीने के अंदाज को दिखाया जाएगा। ईमाद के साथ श्रेयस तलपदे एवं स्मृति मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की गई है।
No comments:
Post a Comment