
लवली सिंह द्वारा निदेर्शित फिल्म 'क्या लव स्टोरी है' तीन नौजवाँ दिलों की दास्तान हैं। अर्जुन (तुषार कपूर) को पहली ही नजर में काजल (आयशा टाकिया) से प्यार हो जाता है। अर्जन बहुत दिनों तक काजल का पीछा करता रहता है। और तब कहीं जाकर वह सफल हो पाता है। काजल के लिए अर्जुन एक शांत और अच्छे स्वभाव का लड़का है। वह अपने दिल का हाल कागज पर लिखता है, लेकिन अपने दिल की बात काजल पर जाहिर करने में उसे झिझक महसूस होती है। माँ के मरने के बाद काजल काफी अकेली हो गई थी। उसके पिता का भी बिजनेस के सिलसिले में हमेशा बाहर आना-जाना लगा रहता था। एक बार काजल के हाथ अर्जुन की लिखी चिट्ठी लग जाती है लेकिन उस पर अुर्जन का नाम नहीं लिखा रहता। काजल को वह चिट्ठी बहुत अच्छी लगती है। तब अर्जुन उसके दिल का हाल जानने के लिए पूछता है कि अगर कोई लड़का उसे प्यार करे तो उसका जवाब क्या होगा?काजल का जवाब सुनकर अर्जुन को यह महसूस होता है कि उसने काजल से पूछकर गलती कर दी है। और वह काजल को बिना बताए उससे दूर चला जाता है। फिल्म के मध्य भाग में काजल की मुलाकात एक सफल और प्रसिद्ध बिजनेसमैन से होती है। उससे मिलने के बाद काजल को यह महसूस होता है कि वह उसके लिए एक बेहतर जीवनसाथी साबित हो सकता है। काजल उससे बहुत प्रभावित हो जाती और दिन-रात उसी के ख्यालों में डूबी रहती है। दूसरी तरफ ऐसी स्थिति बनती है कि वह भी दक्षिण अफ्रीका पहुँच जाता है, जहाँ वह देखता है कि काजल की मंगनी उस बिजनेसमैन के साथ हो रही है। तीनों की अपनी-अपनी मंजिल है और इस दोराहे पर खड़े होकर कौन अपनी मंजिल पर पहुँच पाता है, यह अभी बताना मुश्किल है। यह हास्य से भरपूर प्रेम कहानी है। फिल्म में करीना कपूर मेहमान कलाकर के रूप में नजर आएँगी। साथ ही फिल्म में दक्षिण अफ्रीका के कई खूबसूरत दृश्यों को फिल्माया गया है।

करीना कपूर को कोई भी नई फिल्म साइन किए एक साल हो गया है और इससे पहले उन्होंने जितनी भी फिल्में साइन की थीं, उनमें से अधिकतर में से वह बाहर कर दी गई हैं। बावजूद इसके, करीना का कहना है कि उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। कुछ समय पहले दिए गए अपने एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था, 'मैं करीना कपूर हूं और मैं जानती हूं कि अगर मैं एक साल घर बैठ जाऊंगी, तो भी मुझे काम की कोई कमी नहीं होगी। मैं एक ब्रेक चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं बहुत काम कर चुकी हूं।' अब चाहे करीना अपने खयालों की दुनिया में जी रही हों, लेकिन सच यही है कि फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है और उन्हें उनके सभी प्रोजेक्ट्स से अलग कर दिया गया है। पहले रितिक रोशन ने उनके साथ जोया अख्तर की 'किस्मत टॉकीज' में काम करने से मना कर दिया, फिर उन्होंने खुद को 'लव स्टोरी 2050' से अलग कर लिया। दरअसल, करीना राम गोपाल वर्मा की 'टाइम मशीन' में शाहरुख के साथ काम करना चाहती थीं, लेकिन शाहरुख के साथ अनबन के चलते रामू ने इस फिल्म को ही बंद कर दिया। इसके बाद करीना ने करण जौहर से पैचअप किया और दोनों साथ काम करने के लिए तैयार भी हो गए। ऐसे में करीना को तरुण मनसुखानी की फिल्म में अभिषेक बच्चन के अपोजिट साइन किया गया, लेकिन अभिषेक के करीना के साथ काम करने से मना करने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दरअसल, अभिषेक करिश्मा से अपना रिश्ता टूटने की बात अभी तक भूले नहीं हैं और वह उस परिवार के किसी सदस्य के साथ काम नहीं करना चाहते। हालांकि इस बात को लेकर करीना करण से काफी नाराज हैं, लेकिन इसे जाहिर नहीं कर रही हैं। फिर उन्होंने श्याम बेनेगल की 'चमकी चमेली' साइन की और बाद में किन्हीं कारणों से उनकी जगह उमिर्ला मातोंडकर फिल्म में आ गईं। इस तरह मणिरत्नम की आमिर और करीना स्टारर 'लज्जो' भी आमिर और मणि के मनमुटाव के चलते बंद हो गई। करीना पिछली बार पर्दे पर फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन' में शाहरुख खान के साथ एक गाने में नजर आई थीं और अब लगभग एक साल बाद वह नए डाइरेक्टर लवली सिंह की फिल्म 'क्या लव स्टोरी है' में दोबारा एक आइटम नंबर में नजर आएंगी। उन्होंने यह सॉन्ग लवली से अपनी दोस्ती के चलते स्वीकारा।


No comments:
Post a Comment