Sunday, April 15, 2007

प्रोवोक्ड







निर्देशक जगमोहन मूंदड़ा ने घरेलू हिंसा की शिकार महिला की वास्तविक घटना पर 'प्रोवोक्ड' फिल्म बनाई है। यह फिल्म लंदन की पृष्ठभूमि पर आधारित है और एक औरत की जहनी तकलीफ की कहानी है। किरणजीत अहलूवालिया (ऐश्वर्या राय) अपने दो बच्चों और अपने शराबी पति दीपक अहलूवालिया (नवीन एन्ड्रयू) के साथ रहती है। किरणजीत एक साधारण पंजाबी घरेलू महिला है। अपने पति की मार से तंग आकर किरणजीत उसे आग में झोंकने की कोशिश करती है। इस जुर्म के लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है। जेल में उसकी मुलाकात अमीर परिवार की वेरोनिका स्कॉट (मिरंडा रिचर्डसन) से होती है। वह अपने मुँह बोले भाई एडवर्ड फोस्टर (रॉबी कोलट्रेन) की मदद से किरणजीत के केस को फिर से खुलवाती है। कई स्वयं सेवी संस्था भी मदद को आगे आती है। मीडिया में भी इस केस को चर्चा मिलती है। रेजिना बनाम अहलूवालिया के इस केस में जीत किरणजीत की होती है। किरणजीत को उस नर्क से मुक्ति मिल जाती है और वह एक बार फिर अपने बच्चों के साथ होती है। साथ ही उसे प्रधानमंत्री की पत्नी की ओर से घरेलू हिंसा से डटकर मुकाबला करने के लिए सम्मानित भी किया जाता है।



No comments: