Wednesday, April 18, 2007

ऐश-अभिषेक शादी समारोह की शुरुआत

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तीन दिवसीय शादी समारोहों की शुरुआत बुधवार से हो गई है. पहले दिन संगीत का कार्यक्रम है.



दोनों की शादी 20 अप्रैल को होने जा रही है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
इस मौक़े पर महत्वपूर्ण अतिथियों के अलावा भारी संख्या में प्रशंसकों और मीडिया का जमावड़ा हो रहा है.
शादी के दौरान क़रीब तीन से चार सौ लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
हालाँकि बच्चन परिवार का कोई सदस्य या उनके क़रीबी इस बारे में कोई बात करने से बच रहे हैं.
ख़बरों के अनुसार 20 अप्रैल को बारात अमिताभ के नए बंगले जलसा से निकलकर पुराने आवास प्रतीक्षा जाएगी.
शादी के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो इसलिए मुंबई पुलिस की भी मदद ली जाएगी.
ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस के लगभग 500 जवान जलसा और प्रतीक्षा के बीच तैनात किए जाएँगे.
अभिषेक और ऐश्वर्या राय की इस शादी की जोर-शोर से चर्चा होने से काफ़ी प्रशंसकों के इकट्ठा होने की उम्मीद है.
साथ ही कई नामी-गिरामी हस्तियों जिनमें अमरसिंह, मुलायम सिंह, बाल ठाकरे के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार भी शादी में शामिल होंगे.
ऐसे में प्रशंसकों और भीड़ के बीच अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने को लेकर अफ़रातफ़री मच सकती है, जिससे बचने के लिए पूरे इंतज़ाम किए जा रहे हैं.