Sunday, April 15, 2007

ता रा रम पम




यशराज ने मनोरंजन के क्षेत्र में एक नया आयाम बनाने का वादा किया



बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स का नाम यदि यशराज फैक्टरी कर दिया जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। दरअसल, प्रेम कथाओं पर अच्छी अच्छी फिल्में बनाते रहने के लिए जानी जाने वाली यह कंपनी 2007 में 5 नयी फिल्मों के लोकार्पण की योजना बना रही है।
ये फिल्में स्वाभाविक रूप से फिल्मोद्योग की बड़ी हस्ती से लैस होंगी। इन फिल्मों में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान जैसे कलाकार होंगे। खास बात यह है कि करिश्माई अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी एक बार फिर से पर्दे पर देखी जा सकेंगी। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ)के चेयरमैन यश चोपड़ा ने बताया कि कंपनी इस बात को लेकर काफी खुश है। यह खुशी न सिर्फ इसलिए है कि इसमें स्टार कलाकारों को शामिल किया गया है बल्कि खुशी इस बात की है कि प्रत्येक फिल्म एक अलग विषय पर आधारित है और युवा निर्देशकों की गुणवत्ता को परखेगी। इस वर्ष यशराज द्वारा जो फिल्म सबसे पहले जारी की जाएगी, उसमें सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन शामिल होगा। 27 अप्रैल को ता रा रम पम नामक इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा जिसमें काफी कुछ नया शामिल होगा। इस फिल्म का कथानक एक रेसिंग ड्राइवर के इर्द-गिर्द घूमता है।
फिल्म में मुख्य भूमिकाएं सैफ तथा रानी ने निभाई हैं। उल्लेखनीय है कि आनंद ने इससे पहले सलाम नमस्ते में अपनी पहली निर्देशन कला का परिचय दिया था जिसमें सैफ और प्रीति जिंटा ने भूमिकाएं निभाई थीं। आनंद को इस फिल्म के साथ ही एक अच्छी जगह हासिल हो गयी थी। इतना तय है कि आने वाली ये फिल्में निश्चित तौर पर मनोरंजक साबित होंगी। ता रा रम पम के बाद शााद अली की झूम बराबर झूम रिलीज की जाएगी जिसके लिए 15 जून की तारीख निर्धारित है। अली का यह तीसरा निर्देशन होगा जिसमें अभिषेक बच्चन, प्रीति, बॉबी देओल, लारा दत्ता और विशेष भूमिका में अमिताभ बच्चन भी शामिल होंगे।

No comments: